scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत

हिमाचल प्रदेश के दगशाई में कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक कमरे में अंगीठी जलाकर सोने की वजह से उनकी जान गई है. मृतकों की पहचान अर्बाज (34), सुरेश (22) और सूरज (27) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और कार पेंटिंग का काम करते थे.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

हिमाचल प्रदेश के दगशाई में शनिवार को एक कमरे में तीन लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि तीनों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुईं है जो एक अंगीठी से निकल रही थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान अर्बाज (34), सुरेश (22) और सूरज (27) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और कार पेंटिंग का काम करते थे.

पुलिस के मुताबिक, तीनों  दगशाई के रेहुन गांव में एक किराए के मकान में रह रहे थे. उनके परिवार के एक सदस्य दिलशाद ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने भाई को फोन करने के बाद भी संपर्क नहीं कर पाया तो उन्होंने उसके कमरे का दरवाजा खोला और पाया कि वह और दो अन्य लोग बेहोश पड़े हुए थे.

पुलिस ने बताया कि तीनों ने रात को अंगीठी जलाकर कमरे में सोने का फैसला लिया था. इस दौरान अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ी और गैस के प्रभाव से तीनों की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना एक बड़ी लापरवाही का परिणाम है, क्योंकि अंगीठी जलाकर सोना खतरनाक हो सकता है, खासकर बंद कमरे में, जहां हवा का संचार नहीं हो पाता.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement