scorecardresearch
 

हिमाचल में भारी बारिश के बाद 31 सड़कें बंद, इन इलाकों में बाढ़ आने की चेतावनी जारी

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के बाद 31 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है जबकि कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है. पालमपुर में 46.4 मिमी, धर्मशाला में 43 मिमी, कल्पा में 30 मिमी, स्लैपर में 27.1 मिमी, सोलन में 26.2 मिमी, 26 मिमी बारिश दर्ज की गई है. शिमला में, चौपाल में 21.4 मिमी, सांगला में 20.8 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 20.5 मिमी, नैना देवी में 18.4 मिमी बारिश हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से 31 सड़कों को बंद कर दिया गया है. इसको लेकर अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में शुक्रवार शाम को वाहनों की आवाजाही के लिए कुल 31 सड़कें बंद कर दी गईं क्योंकि राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश जारी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मौसम विभाग ने शनिवार तक शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर के बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है. राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश जारी है और गुरुवार शाम से गुलेर में सबसे अधिक 64.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

इसके बाद पालमपुर में 46.4 मिमी, धर्मशाला में 43 मिमी, कल्पा में 30 मिमी, स्लैपर में 27.1 मिमी, सोलन में 26.2 मिमी, 26 मिमी बारिश दर्ज की गई है. शिमला में, चौपाल में 21.4 मिमी, सांगला में 20.8 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 20.5 मिमी, नैना देवी में 18.4 मिमी और धौलाकुआं में 13.5 मिमी बारिश हुई.

इस बीच, लाहौल और स्पीति में ताबो 8.1 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि ऊना 33.2 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, कांगड़ा में अधिकतम 10 सड़कें, मंडी में सात, सिरमौर जिले में पांच, शिमला में चार, कुल्लू में तीन और किन्नौर और बिलासपुर जिलों में एक-एक सड़कें बंद हैं.

Advertisement

सुबह एसईओसी के आंकड़ों से पता चला कि शिमला में अधिकतम 81 सड़कें, मंडी में 21, कांगड़ा में 10, कुल्लू में तीन और बिलासपुर और सिरमौर जिले में एक-एक सड़कें बंद थीं. एसईओसी ने कहा कि राज्य में बारिश से प्रभावित बिजली जल आपूर्ति परियोजना की संख्या 22 है.

27 जून को हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत के बाद से, राज्य में अब तक वर्षा की कमी 20 प्रतिशत है, राज्य में औसत 682.4 मिमी के मुकाबले 545.2 मिमी वर्षा हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, 27 जून से शुक्रवार तक चालू मानसून सीजन के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 168 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 अभी भी लापता हैं. 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement