scorecardresearch
 

विवाह समारोह से लौट रही बस पलटी, 35 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए. यह हादसा सुंदरनगर उपमंडल से करीब 12 किलोमीटर दूर सयांजी-जैदेवी रूट पर फगोह के पास हुआ.

Advertisement
X
सुंदरनगर उपमंडल में फगोह के पास हुआ हादसा
सुंदरनगर उपमंडल में फगोह के पास हुआ हादसा

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए. यह हादसा सुंदरनगर उपमंडल से करीब 12 किलोमीटर दूर सयांजी-जैदेवी रूट पर फगोह के पास हुआ.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग चैलचौक के खारसी गांव में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे, तभी रास्ते में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई.

पुलिस अधीक्षक प्रेम ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच कर रहा है. जानकारी के अनुसार, सयांजी कोठी निवासी मंगसरू राम की बेटी की शादी गत मंगलवार 28 फरवरी को चैलचौक के खारसी में हुई थी. वह बुधवार 1 मार्च को अपने गांव से परिवार व रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल में धाम खाने के लिए गए हुए थे. रात करीब 8 बजे जब वह किराये पर ली गई निजी बस में वापिस लौट रहे थे, तभी मोड़ काटते समय बस पलट कर सड़क से नीचे जा लुढ़की.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकाला तथा एंबुलेंस बुलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement