scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा में पलक झपकते ही बह गया 44 साल पुराना ब्रिज

यह पुल 44 साल पुराना था. इस हादसे को मोबाइल में कैद कर लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह 160 मीटर लंबा पुल कैसे भारी बारिश और बाढ़ का पानी झेल नहीं पाया और इसका 76 मीटर हिस्सा और 10 पिलरों का नामोंनिशान तक मिट गया.

Advertisement
X
पुल के 10 पिलट बहे
पुल के 10 पिलट बहे

Advertisement

ताश के पत्तों से बना महल हवा के एक झोंके से गिर पड़ता है. ठीक उसी तरह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश की वजह से एक पुल मिनटों में बह गया.

यह पुल 44 साल पुराना था. इस हादसे को मोबाइल में कैद कर लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह 160 मीटर लंबा पुल कैसे भारी बारिश और बाढ़ का पानी झेल नहीं पाया और इसका 76 मीटर हिस्सा और 10 पिलरों का नामोंनिशान तक मिट गया.

बता दें कि यह ब्रिज स्थानीय लोगों को पड़ोसी राज्य पंजाब से सीधे जोड़ता था. हालांकि पुल के बहने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. यह इसलिए भी कि बुधवार को प्रशासन ने पुल पर कुछ दरारें देखने के बाद ट्रैफिक रोक दिया था. गुरुवार को यह पुल बह गया.

Advertisement

10 दिन पहले ही मुंबई-गोवा हाईवे पर ब्रिटिश राज्य के दौरान बना एक पुल बारिश की वजह से बह गया था. इसमें कई लोगों की जान गई.

Advertisement
Advertisement