ताश के पत्तों से बना महल हवा के एक झोंके से गिर पड़ता है. ठीक उसी तरह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश की वजह से एक पुल मिनटों में बह गया.
यह पुल 44 साल पुराना था. इस हादसे को मोबाइल में कैद कर लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह 160 मीटर लंबा पुल कैसे भारी बारिश और बाढ़ का पानी झेल नहीं पाया और इसका 76 मीटर हिस्सा और 10 पिलरों का नामोंनिशान तक मिट गया.
बता दें कि यह ब्रिज स्थानीय लोगों को पड़ोसी राज्य पंजाब से सीधे जोड़ता था. हालांकि पुल के बहने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. यह इसलिए भी कि बुधवार को प्रशासन ने पुल पर कुछ दरारें देखने के बाद ट्रैफिक रोक दिया था. गुरुवार को यह पुल बह गया.
WATCH: Dramatic visuals of a bridge collapsing due to spate in river in Kangra district of Himachal Pradeshhttps://t.co/KoRa7rjqfj
— ANI (@ANI_news) August 12, 2016
10 दिन पहले ही मुंबई-गोवा हाईवे पर ब्रिटिश राज्य के दौरान बना एक पुल बारिश की वजह से बह गया था. इसमें कई लोगों की जान गई.