हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए 4 नवंबर को होने वाले चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इन चुनावों में 459 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
नदायूं और चुरा (अनुसूचित जाति) सीट पर तीन उम्मीदवारों के बीच संघर्ष की संभावना है जबकि रामपुर (अनुसूचित जाति), श्री रेणुकाजी (अनुसूचित जाति) और सेराज एवं जुब्बल एवं कोटखई में चार पक्षों के बीच कड़े मुकाबले की संभावना है.
देहरा में सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जबकि धर्मशाला में 14, अर्की में 11 और मंडी एवं गागरेट से 10-10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.