scorecardresearch
 

वीरभद्र सिंह की बदसलूकी पर कांग्रेस ने मांगी माफी

आयकर चोरी और काले धन को वैध बनाने के आरोपों से नाराज हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने आपा खोते हुए मीडिया को धमकी दे डाली. कांग्रेस ने वीरभद्र के इस व्यवहार के लिए माफी मांगी है.

Advertisement
X
संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित

आयकर चोरी और काले धन को वैध बनाने के आरोपों से नाराज हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने आपा खोते हुए मीडिया को धमकी दे डाली. कांग्रेस ने वीरभद्र के इस व्यवहार के लिए माफी मांगी है.

Advertisement

जब पत्रकारों ने पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछा तो उनकी प्रतिक्रिया थी, 'मैं कैमरे तोड़ दूंगा.'

वीरभद्र के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता संदीव दीक्षित ने दिल्ली में कहा, 'यदि किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. उन्हें इस तरह बात नहीं करनी चाहिए थी.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन कभी-कभी चुनाव अभियान के बीच में मानसिक दबाव के चलते इस तरह की घटनाएं होती हैं.'

भाजपा ने कहा है कि सिंह को उनके खिलाफ लगे अवैध धन को वैध बनाने के आरोपों से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने चाहिए.

Advertisement
Advertisement