हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा मुफ्त स्कूली वर्दी योजना दरअसल केंद्र सरकार की योजना है.
उनका आरोप है कि इस योजना को भाजपा शासन की सरकार की उपलब्धि के रूप में पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा शिक्षा के अधिकार के तहत मुफ्त वर्दी के लिये दी गयी 84 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल राज्य सरकार नहीं कर पायी.