हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई जिससे कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और राज्य में यातायात प्रभावित रहा.
कुल्लू,मनाली, रोहतांग राजमार्ग भूस्खलन के कारण कई घंटे तक जाम रहा जबकि आदिवासी काजा इलाके में सैकड़ों पर्यटक फंसे रहे क्योंकि भूस्खलन के कारण आदिवासी घाटी राज्य के अन्य हिस्सों से कट गयी.
बहरहाल आदिवासी इलाकों में सभी मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग बाद में खुल गए. काजा के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने कहा, ‘रविवार देर रात तक भूस्खलन के कारण बंद यातायात को खोल दिया गया.’