scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. वह गुरुवार से अपना प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. वह गुरुवार से अपना प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक राहुल की पहली चुनावी रैली केलांग में होगी. रैली के बाद राहुल स्थानीय लोगों से मिलेंगे और फिर दूसरी रैली के लिए सोलन चले जाएंगे.

शिमला से कोई 450 किलोमीटर दूर स्थित केलांग कस्बा जनजाति बाहुल्य है, जहां अभी सोमवार को ही हिमपात हुआ है और यहां रात का तापमान शून्य से नीचे चला जाता है.

अधिकारियों ने कहा कि राहुल इसके पहले, लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 2009 में केलांग आए थे.

लाहौल और स्पीति सीट के लिए कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो बार विधायक रह चुके रामलाल मार्कण्डेय के खिलाफ रवि ठाकुर को मैदान में उतारा है.

हिमाचल प्रदेश में मतदान चार नवम्बर को होगा और परिणामों की घोषणा 20 दिसम्बर को होगी.

Advertisement
Advertisement