पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में मुख्य गवाह और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने शनिवार को एक अदालत में कहा कि उन्हें नहीं मालूम है कि वह ऑडियो सीडी कहां से आयी जिसमें सिंह और एक व्यक्ति की कथित बातचीत रिकार्ड है.
मनकोटिया ने विशेष न्यायाधीश बी एल सोनी के समक्ष कहा कि कुछ 'गुमनाम' लोगों ने शिमला में उन्हें कैसेट मुहैया कराया था और उन्हें एक 'गुमनाम' फोन भी आया था जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसके पास कुछ ऐसी सामग्री है जिसमें भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सकता है. उन्होंने अदालत में कहा कि किसी व्यक्ति ने मेरे घर में कैसेट दिया और बातचीत सुनने के बाद उन्हें लगा कि यह चुनावों के संबंध में वित्तीय लेनदेन से जुड़ा हुआ है.
मनकोटिया ने कहा कि उन्होंने अपने पास मौजूद कैसेट से कोई ऑडियो सीडी नहीं बनायी. उन्होंने कहा कि मूल प्रति उन्होंने पुलिस को दे दी है. पुलिस के अनुसार मनकोटिया द्वारा 2007 में जारी किए गए कैसेट के आधार पर उन्होंने मामला दर्ज किया था.