गुजरात व हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वहां कांग्रेस पार्टी के प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी सम्भालेंगे.
गुजरात और हिमाचल में चुनाव की तारीखें घोषित
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शीर्ष नेता गुजरात में करीब एक दर्जन जन सभाओं को सम्बोधित कर सकते हैं. इनमें सोनिया चार, राहुल पांच से छह व प्रधानमंत्री दो जन सभाओं को सम्बोधित कर सकते हैं.
सोनिया ने 3 अक्टूबर को गुजरात के राजकोट में एक रैली को सम्बोधित करते हुए पार्टी का चुनावी बिगुल फूंका था. बीजेपी शासित इस प्रदेश में उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर जबदरस्त हमला बोला था.
बिना नाम लिए मोदी पर सोनिया का तीखा वार
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी का चुनावी अभियान नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा किए जाने व अल्पसंख्यकों की स्थिति पर केंद्रित होगा. इस दौरान लोगों को कांग्रेस की पूर्व सरकारों द्वारा किए गए कामों व कल्याणकारी योजनाओं में केंद्र सरकार की वित्तीय मदद की भूमिका के सम्बंध में बताया जाएगा.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बीजेपी शासित हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की रैलियां गुजरात की तुलना में थोड़ी कम हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस के अभियान के केंद्र में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में राज्य में विकास की कमी का मुद्दा होगा. पार्टी के एक नेता ने बताया कि दोनों राज्यों के लिए चुनाव अभियान का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.
गुजरात में दो चरणों में 13 व 17 दिसम्बर को मतदान होगा और हिमाचल प्रदेश में चार नवंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा 20 दिसम्बर को होगी.