लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कांग्रेस और भाजपा पर मुस्लिमों और हिंदुओं का इस्तेमाल अपने वोट बैंक के लिए करने का आरोप लगाते हुए हिमाचल प्रदेश के लोगों से इन दोनों पार्टियों से सावधान रहने को कहा जहां विधानसभा चुनाव होना है.
पासवान ने लोजपा उम्मीदवार सदानंद चौहान के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में दलित और मुस्लिम कार्ड खेलते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा मुस्लिमों और हिंदुओं का इस्तेमाल अपने वोट बैंक भरने के लिए करती हैं और एक बार सत्ता में आने के बाद वे उनके कल्याण के लिए शायद ही कुछ करती हैं.
उन्होंने देश में विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां ने आम आदमी के कल्याण के लिए कार्य करना बंद कर दिया है.