हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को मंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को बताया, 'सोनिया मंडी में पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद उनके एक और रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.'
प्रधानमंत्री मनमोहन सिह उना शहर में 28 अक्टूबर को रैली को संबोधित करने वाले हैं. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी राज्य में कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी यहां रैलियों को संबोधित करने के लिए अपने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बुलाया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव जे. पी. नड्डा ने कहा, 'हमारे नेता लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली तथा नितिन गडकरी इस सप्ताह रैलियों को संबोधित करेंगे.'
उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई रैलियों को संबोधित करेंगे. राज्य में राष्ट्रीय नेताओं के आने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.