चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में वोल्वो बस ड्राइवर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ सवारियां भी घायल हुई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस नंबर डीडी 01पी 9299 शुक्रवार सुबह सुंदरनगर के जड़ोल के पास पाइप से लदे कैंटर से टकरा गई. जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई. बस में सवार 5-6 सवारियों को भी गंभीर चोटे आई हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
MP के गुना में भीषण हादसा: डंपर से टकराई बस में लगी आग, 13 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
ट्रक के पीछे से टकराई वोल्वो बस
हादसा इतना भयंकर था की टक्कर लगने के बाद कैंटर पैरापिट को क्रॉस करता हुआ हाइवे के दूसरी तरफ जा पहुंचा और दीवार से टकरा गया. मृतक चालक की पहचान 52 साल के रूप सिंह के तौर पर हुई है, वो न्यू कॉलोनी गांधी नगर जिला कुल्लू के रहने वाले थे.
सड़क हादसे में वोल्वो ड्राइवर की मौत
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बता दें, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. जिसमें पांच लोगों की दर्दनकाम मौत हो गई थी. यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे.
(रिपोर्ट- धर्मवीर)