scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस को याद दिलाई गारंटी, गोबर के बाद दूध लेकर विधानसभा पहुंचे विपक्षी विधायक

हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा विधायक सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है. पहले गोबर खरीदने की गारंटी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, तो आज गुरुवार को भाजपा विधायक दूध लेकर विधानसभा पहुंचे ओर कांग्रेस को दूध खरीदने की गारंटी याद दिलाई. सदन के बाहर भाजपा विधायक सौ रुपए किलो दूध बेचते नजर आए. 

Advertisement
X
विधानसभा के बाहर दूध लेकर प्रदर्शन करते भाजपा विधायक.
विधानसभा के बाहर दूध लेकर प्रदर्शन करते भाजपा विधायक.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान दी गई गारंटियों को लेकर विपक्षी दल भाजपा लगातार हमलावर है. पहले गोबर तो अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन दूध की गारंटी को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन में जाने से पहले विरोध जताया. भाजपा विधायक दूध लेकर पहुंचे ओर कांग्रेस को दूध खरीदने की गारंटी याद दिलाई. इस दौरान भाजपा विधायक सदन के बाहर सौ रुपए किलो दूध बेचते नजर आए. 

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौर में जनता से वादा किया था कि प्रदेश में गाय का दूध 80 रुपये किलो और भैंस का दूध 100 रुपये किलो में खरीदा जाएगा. जयराम ठाकुर ने इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसा. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि दूध लीटर में होता है, लेकिन सीएम सुक्खू ने तो किलो के हिसाब से ही दूध खरीदने का बात कही थी. लिहाजा, हम इस बात को आज यहां याद दिलाने पहुंचे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कहा था कि वह हर घर से 10 लीटर दूध खरीदेंगे, लेकिन अभी तक वह गारंटी सरकार ने पूरी नहीं की है.

कांग्रेस ने दी झूठी गारंटियां- ठाकुर  

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में दूध का मूल्य 37 रुपये बढ़ाने के सुक्खू सरकार के फैसले पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली जनवरी से दूध का मूल्य करने की बात कही है. मगर, प्रदेश सरकार ने इतना झूठ बोल दिया है कि अब कोई सरकार की बातों पर विश्वास नहीं कर रहा है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय गाय का दूध 80 रुपये और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदने का वादा कांग्रेस ने किया था. अब वह गारंटी कहां है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता को झूठी गारंटियां दी थीं.

पहले गोबर लेकर किया था प्रदर्शन  

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे थे भाजपा विधायक.

बताते चलें कि शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी के विधायक टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे थे. विधायकों ने कांग्रेस सरकार को उनकी गोबर खरीदने की गारंटी योजना की याद दिलाई. साथ ही बीजेपी ने सरकार से जल्द दो रुपए किलो गोबर खरीदने की मांग की.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल पूरा हो गया और अभी तक कांग्रेस ने कोई भी गारंटी पूरी नहीं की. इन गारंटियों को न तो जनता को ओर न ही कांग्रेस के नेताओं को भूलने देंगे. भाजपा समय-समय पर इन गारंटियों की याद दिलाती रहेगी. 

ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 13 सौ करोड़ रुपये का गोबर घोटाला किया. लिहाजा, जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. हिमाचल में भी कांग्रेस ने झूठी गारंटियां देकर सरकार बनाई है. कांग्रेस विश्वास योग्य नहीं है.

Advertisement

इनपुट- मृत्युंजय पुरी

Live TV

Advertisement
Advertisement