scorecardresearch
 

UP के बाद अब हिमाचल में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, कोच के टूटे शीशे, दहशत में यात्री

कानपुर के बाद अब हिमाचल प्रदेश के ऊना जा रही वंदे भारत ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. जिससे ट्रेन के दो कोच के शीशे छतिग्रस्त हो गए. सूचना लगते ही रेलवे पुलिस के साथ आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और कई स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बीते दिनों नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत ट्रेन पर कानपुर में पत्थरबाजी कर दी गई थी. वहीं अब हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन पर ऊना के बसाल में अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. ट्रेन के कोच पर हुए पथराव के चलते दो कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. लोको पायलट की जानकारी के बाद सीआरपीएफ सहित ऊना रेलवे पुलिस एक्शन में आई. दोनों टीमों ने बसाल पहुंचकर स्थानीय लोगों ने पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

बसाल में हुई पत्थरबाजी

जानकारी के मुताबिक सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत शनिवार दोपहर ठीक अपने निर्धारित समय 1 बजे अंब-अंदौरा से दिल्ली के लिए रवाना हुई. करीब 18 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जब ट्रेन बसाल में पहुंची तो अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद लोको पायलट ने मामले की जानकारी अंबाला डिवीजन को दी.सूचना मिलते ही सीआरपीएफ सहित ऊना रेलवे पुलिस एक्शन में आई और तुरंत बसाल पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत पर क्यों फेंके थे पत्थर, आरोपी से पूछा तो सामने आईं ये बातें... ATS कर रही थी जांच

क्यों किया गया पथराव, जानने का प्रयास कर रही है पुलिस

दोनों टीमों ने न केवल बसाल में स्थानीय लोगों से पूछताछ की, बल्कि पनोह सहित आस-पास गांव में जाकर अज्ञात लोगों की तलाश भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई. रेलवे पुलिस मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर पथराव के पीछे क्या वजह है?

Advertisement

इधर, रेलवे चौकी ऊना के इंचार्ज मोहिंद्र सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलने के बाद बसाल में पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की टीम भी साथ रही. जल्द ही ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

(इनपुट- संदीप)

Live TV

Advertisement
Advertisement