हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली में 30 वर्षीया अमेरिकी महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले के सभी तीन आरोपियों को गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस अधीक्षक विनोद धवन ने बताया कि तीनों आरोपी ट्रक चालक हैं, जिनकी पहचान अर्जुन, लकी और सोम बहादुर के रूप में की गई है.
पीड़िता के बयान के अनुसार तीन लोगों ने देर रात लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता तीन अन्य महिलाओं के साथ सोमवार को मनाली पहुंची थी.
धवन ने बताया, 'महिला की तुरंत मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.'
पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त वाहन बुधवार को बरामद कर लिया था.