scorecardresearch
 

हिमाचल में बोले मोदी- कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा, सफाया कर रही है जनता

हिमाचल प्रदेश चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा में रैली को संबोधित किया. कांगड़ा में पीएम मोदी ने रैली संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के कई सैनिकों ने देश के लिए बलिदान दिया है, बटन दबाने से पहले उस बलिदान को याद रखिएगा. मैंने हिमाचल में काफी समय काम किया है, इतनी सुबह रैली में इतनी भीड़ होना काफी बड़ी बात है. मैंने हिमाचल की हर गली-मोहल्ले में काम किया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा में रैली को संबोधित किया. कांगड़ा में पीएम मोदी ने रैली संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के कई सैनिकों ने देश के लिए बलिदान दिया है, बटन दबाने से पहले उस बलिदान को याद रखिएगा. मैंने हिमाचल में काफी समय काम किया है, इतनी सुबह रैली में इतनी भीड़ होना काफी बड़ी बात है. मैंने हिमाचल की हर गली-मोहल्ले में काम किया है.

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, उनके पास कुछ नहीं बचा है. चारों तरफ से जनता कांग्रेस की सफाई कर रही है, फिर भी कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कर रही है. जबकि उसके सीएम खुद भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हैं.

Advertisement

मोदी ने कहा कि अगर आप ईमानदारी से कोई काम करते हैं और गलती हो जाए तो जनता माफ कर देती है. लेकिन अगर जानबूझ कर कोई गलती की, तो देश माफ नहीं करेगा. देश में हर जगह लोग कांग्रेस पार्टी को सजा दे रहे हैं.

पीएम ने कहा कि पुरानी कथा में हम सुनते थे कि देव और दानव के बीच में लड़ाई होती थी. देवों के सामने राक्षसों को पैदा करने का काम कांग्रेस सरकार ने शासन में बैठकर किया है. हिमाचल की जनता को पांच राक्षसों से चुनाव में मुक्ति चाहिए. इन पांच राक्षसों में खनन माफिया, वन माफिया, ड्रग माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया. मोदी ने कहा कि इस बार महिलाएं पुरुषों से भी 5 फीसदी ज्यादा वोट दें और इन राक्षसों को खत्म करें. बता दें कि हिमाचल में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम सिंह धूमल के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यहां 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

PM ने कहा कि मैंने हिमाचल का अन्न खाया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कहता है कि कश्मीर को आजादी दो, पाकिस्तान का समर्थन करने वाले अलगाववादी भी कहते हैं कश्मीर को आजाद करो. लेकिन हमारे जवान उनके खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. लेकिन कांग्रेस के नेता कहते हैं कि कश्मीर की आजादी की मांग सही है. कांग्रेस का एक भी नेता उनकी आलोचना नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पहले कुछ ओर कहते थे अब हमें उपदेश देते हैं. हम जब कांग्रेस मुक्त भारत कहते हैं तो उन्हें याद दिला दें कि अब महात्मा गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही है, ना ही आजादी के दीवानों वाली कांग्रेस नहीं रही है. हम भ्रष्टाचार वाली कांग्रेस से देश को मुक्त करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि जब पंडित नेहरू पीएम थे, तब पंचायत से संसद तक उनका ही राज था. पंडित नेहरू कहते थे कि हम जनसंघ को जड़ से उखाड़ करके फेंक देंगे. लेकिन इतिहास गवाह है कि हमने कीचड़ में भी कमल खिलाया है. जब डोकलाम विवाद हुआ तो हमें कहा गया कि 1962 के युद्ध को नहीं भूलना चाहिए.

मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि चीन के साथ जब स्थिति बिगड़ी हुई थी, तब राहुल चीन के राजदूत से मिलकर डोकलाम का हाल पूछ रहे थे. उन्होंने सरकार, सेना, संसद का अपमान किया है. ऐसे व्यक्तियों की बातों पर देश भरोसा नहीं कर सकता है. 

बीजेपी ने चुनावों के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. बीजेपी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि हमें 10 साल का काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शायद ही कभी हिमाचल को केंद्र से इतनी मदद मिली हो. हिमाचल को नेशनल स्तर के कई संस्थान मिले हैं. केंद्र ने कभी भेदभाव नहीं किया. यह नहीं देखा कि राज्य में किसकी सरकार है.

Advertisement

9 नवंबर को हिमाचल में मतदान

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव मतदान 9 नवंबर को होगा. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर थी. हिमाचल प्रदेश में सभी 7,521 मतदान केंद्रों पर VVPAT वाली वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और सभी पोलिंग बूथों की वीडियोग्राफी होगी.

Advertisement
Advertisement