हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोटिंग होनी है. जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है राजनेताओं में वार-पलटवार तेज हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम सिंह धूमल पर हमला बोला है.
वीरभद्र सिंह ने ट्वीट किया कि धूमल जी, आप और बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करते हो. जिसपर मुझे हंसी आ रही है. आखिरी बार मैंने जब देखा तो आपके अपने बेटे ही बेल पर बाहर हैं.
. @DhumalHP Ji, your remarks on BJP’s supposed fight against corruption made me laugh. Last time I saw, your own sons were out on bail. 1/4
— Virbhadra Singh (@virbhadrasingh) November 3, 2017
उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि ईज़ ऑफ डूइंग करप्शन है. अमित शाह के बेटे पर भी जादू से 16000 गुना कारोबार बढ़ाने का आरोप है.
Ur party’s main achievement is ‘ease of doing corruption’. @AmitShah & son’s miracle of 16,000 times lucre hike happens only in BJP rule.2/4
— Virbhadra Singh (@virbhadrasingh) November 3, 2017
वीरभद्र ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी असली विकास से डर रही है, हिमाचल प्रदेश आज विकास में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान मेरे ऊपर पर्सनल अटैक करना ही बीजेपी का मेन एजेंडा है.
हमें नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरी बेटी, हिमाचल की बेटी की शादी के दिन ही सीबीआई रेड पड़ी थी.BJP’s fear of real Vikas, as being witnessed in Himachal Pradesh today, is the reason why personal attacks on me is your main agenda. 3/4
— Virbhadra Singh (@virbhadrasingh) November 3, 2017
Let’s not forget the time when your party chose a joyous day of wedding of my daughter, Himachal’s daughter, to carry out a CBI raid. 4/4
— Virbhadra Singh (@virbhadrasingh) November 3, 2017
आपको बता दें कि अभी हाल ही में आजतक से बात करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा था कि उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की ताकत है. चुनाव में जीतकर वह नया रिकॉर्ड बनाएंगे.
गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में वीरभद्र सिंह पर वार किया था. पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि इस चुनाव में कांग्रेस की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, उनके पास कुछ नहीं बचा है. चारों तरफ से जनता कांग्रेस की सफाई कर रही है, फिर भी कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कर रही है. जबकि उसके सीएम खुद भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हैं.
9 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव मतदान 9 नवंबर को होगा. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर थी. हिमाचल प्रदेश में सभी 7,521 मतदान केंद्रों पर VVPAT वाली वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और सभी पोलिंग बूथों की वीडियोग्राफी होगी.