हिमाचल प्रदेश के मंडी में ब्यास नदी में हुए हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं. हैरान कर देने वाली ये तस्वीरें 'अमर उजाला' अखबार की वेबसाइट पर डाली गई हैं.
इस सनसनीखेज वीडियो में हादसे के पहले नदी के बीचोंबीच खड़े छात्र मौज-मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इसके ठीक बाद यह भी दिख रहा है कि किस तरह अचानक नदी में पानी बढ़ने की वजह से महज 27 सेकंड के भीतर लहरें तमाम छात्रों को अपनी चपेट मे ले लेती हैं.
फोटो गैलरी: हिमाचल हादसे से कुछ मिनट पहले ऐसा था माहौल...
18 छात्र अब भी लापता
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ब्यास नदी की तेज धारा में बह जाने वाले हैदाराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में से 18 अब भी लापता हैं. एनडीआरएफ के कर्मचारी और सेना के जवान बचाव व राहत के काम में अभी भी जुटे हुए हैं. राज्य सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. एनडीआरएफ ने पिछले दो दिनों में छह शव बरामद किए हैं.
देखें वीडियो: मंडी में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला छठा शव
10 गोताखोरों के साथ 84 लोगों की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना स्थल हनोगी माता मंदिर के पास थालौट से पंडोह बांध तक खोज अभियान चलाया जा रहा है. बांध दुर्घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर नीचे है.
ब्यास नदी की तेज धारा की चपेट में आने वाले छात्र हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के थे, जो मनाली घूमने गए थे. 60 से अधिक छात्र और फैकल्टी सदस्य मनाली पहुंचे थे.
इनमें से कुछ छात्र जब नदी किनारे खड़े होकर फोटो ले रहे थे, तब पास की ही लारजी पनबिजली परियोजना के बांध से छोड़े गए पानी के कारण ब्यास नदी की तेज धारा में बह गए. यह पानी बिना किसी पूर्व सूचना के छोड़ा गया था, जिसकी वजह से नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया. दुर्घटना स्थल राज्य की राजधानी शिमला से करीब 200 किलोमीटर दूर और कुल्लू तथा मंडी जिलों की सीमा पर है.