बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा की शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कई वीवीआईपी पहुंचे. ये इको फ्रेंडली पार्टी किसी का भी मन मोह लेने वाली थी. इसमें हिमाचल की मशहूर बिलासपुरी धाम के साथ-साथ हिमाचली और हरियाणा के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धूम रही. साथ ही हिमाचली नाटी (लोकनृत्य) ने भी खूब जलवा बिखेरा.
गौरतलब है कि नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की रिसेप्शन पार्टी उनके पैतृक गांव में रखी गई. इसमें पंजाब, हिमाचल, हरियाणा से कई वीवीआईपी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. रिसेप्शन पार्टी के दौरान जेपी नड्डा, उनकी पत्नी डॉक्टर मल्लिका नड्डा, बड़ा बेटा गिरीश नड्डा समेत पूरा परिवार मेहमानों की आवभगत में लगा रहा.
वर-वधू को आशीर्वाद देने ये वीवीआईपी पहुंचे
प्रदेश के बीजेपी नेताओं के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे.
इको फ्रेंडली पार्टी ने जश्न में लगाए चार चांद
इस पार्टी की सबसे अहम बात ये रही कि इसे इको फ्रेंडली तरीके से आयोजित किया गया. इसमें विशेष रूप से हिमाचल की मशहूर बिलासपुरी धाम परोसी गई.
मेहमानों ने बिलासपुरी धाम का उठाया लुत्फ
हिमाचल प्रदेश में शादी समारोहों में बिलासपुरी धाम का अपना अलग ही महत्व है. इसमें 7 सब्जियां, बासमती चावल और मीठा परोसा जाता है. हरे पत्तों की पत्तल पर इसे मेहमानों को परोसा गया.
25 जनवरी को हुई थी शादी
बता दें कि नड्डा के बेटे हरीश की शादी 25 जनवरी को जयपुर के होटल व्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हुई थी. इस शादी समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रभारी अरुण सिंह, सांसद दीया मिर्जा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के अलावा कई वीवीआईपी अतिथि शामिल हुए.
(रिपोर्ट- मुकेश कुमार)