आरटीआई के दायरे में राजनीतिक दलों को लाने और दागियों के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर बीजेपी एक बार फिर कांग्रेस के साथ खड़ी दिख रही है. पार्टी ने इससे जुड़े कानून में संशोधन संबंधी प्रस्ताव का बचाव किया है.
बीजेपी उपाध्यक्ष और पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी बलबीर पुंज ने कहा कि राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार (RTI) के दायरे में रखने से लोकतंत्र कमजोर होगा और समस्याएं खड़ी होंगी.
वह कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सिलसिले में यहां आए थे. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह बात कही.