scorecardresearch
 

वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में पर्याप्त सबूत- CBI

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को लेकर सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि उनके खिलाफ आय से अधिक संम्पत्ति का मामला बनता है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले उनके पास पर्याप्त सबूत है और उनकी जांच भी पूरी हो चुकी है.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह
हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह

Advertisement

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को लेकर सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि उनके खिलाफ आय से अधिक संम्पत्ति का मामला बनता है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले उनके पास पर्याप्त सबूत है और उनकी जांच भी पूरी हो चुकी है.

चार्जशीट तैयार
मामले से जुड़े लोगों से इस मामले में सीबीआई ने अपनी पूछताछ भी पूरी कर ली है. सीबीआई ने आय से अधिक संम्पत्ति के मामले में अपनी चार्जशीट तैयार कर ली है. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से इजाजत मांगी है. अब हाईकोर्ट इस मामले में 8 सितम्बर को ये तय करेगा कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संम्पत्ति के मामले में चार्जशीट फाइल की जा सकती है या नहीं.

Advertisement

हिमाचल HC का अंतरिम आदेश
इससे पहले हिमाचल हाई कोर्ट ने एक अक्टूबर 2015 को अपने अंतरिम आदेश में वीरभद्र सिंह की गिरफ्तारी, पूछताछ करने और चार्जशीट दायर करने पर रोक लगा दी थी. उस आदेश में कहा गया था कि ऐसा करने के लिए एजेंसी को कोर्ट की इजाज़त लेनी होगी.

SC ने मामला ट्रांसफर किया
बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केस को दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन हिमाचल हाई कोर्ट का अंतरिम आदेश अभी भी जारी है. इसलिए जब तक दिल्ली हाई कोर्ट से इजाजत नहीं मिलती सीबीआई इस मामले में चार्जशीट फाइल नहीं कर सकती.

गिरफ्तारी पर लगी थी रोक
इसी साल छह अप्रैल को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई से कहा था कि वह वीरभद्र सिंह को गिरफ्तार न करें, वहीं सिंह को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया था. यह निर्देश कोर्ट ने सीबीआई की उस अर्जी पर सुनवाई के बाद दिया था, जिसमें हिमाचल हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी। वीरभद्र सिंह और उनके परिवार और रिश्तेदारों के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर रखा है.

Advertisement
Advertisement