हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. डोभी इलाके में एक टूरिस्ट की पैराग्लाइडिंग करते वक्त गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 साल के अरविंद के तौर पर हुई है. वह चेन्नई का रहने वाला था. इसके अलावा पायलट को भी चोटें आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया, 'पैराग्लाइडर के पायलट हरू राम को हादसे में कुछ चोटें आई हैं, लेकिन वह सुरक्षित है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.'
Kullu: Arvind, a 27-year-old tourist from Chennai died after he fell while paragliding in Dobhi area. The pilot accompanying him sustained injuries and is admitted to hospital. Case registered. #HimachalPradesh
— ANI (@ANI) November 18, 2019
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कहा कि मृतक अरविंद ने सुरक्षा बेल्ट ठीक से नहीं बांधी थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 336 और 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
अगस्त में एक डॉक्टर की हुई थी मौत
अगस्त में कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. हैदराबाद के रहने वाले चंद्रशेखर रेड्डी नाम के डॉक्टर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने हिमाचल प्रदेश गए थे. चंद्रशेखर रेड्डी कुल्लू में अपने दोस्तों के साथ पैराग्लाइडिंग कर रहे थे. तभी पैराशूट के तार बीच आसमान में टूट गए और चंद्रशेखर रेड्डी पहाड़ों पर गिर गए. यहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.