हिमाचल प्रदेश के शिमला में पुलिस ने सोमवार को 14.09 ग्राम चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में से एक हरियाणा की मनिंदर कौर (38) और दूसरी शिमला की नीलम (30) है. पुलिस ने उन्हें खड़ापत्थर जाते समय संदेह के आधार पर रोका और तलाशी में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया.
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के यमुनानगर जिले की मनिंदर कौर और शिमला जिले के ओल्ड जुब्बल की निवासी नीलम, दोनों आरोपी कार से शिमला से खड़ापत्थर जा रही थी, तभी जुब्बल सबडिवीजन के पास संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने उन्हें रोका. तलाशी के दौरान उनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ 14.09 ग्राम मिलावटी हेरोइन बरामद हुआ, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी साजिश, ड्रग और ड्रोन... 5 किलो हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि इस मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 21 और 29-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस इनके गिरोह का भी पता लगाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- अमृतसर में पुलिस का एक्शन, पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए लाई गई 4 किलो हेरोइन जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार