scorecardresearch
 

क्रिसमस के मौके पर पर्यटकों को इस बार शिमला में नहीं मिलेगी बर्फ

मौसम ब्यूरो ने कहा कि अधिकांश पर्यटन स्थलों पर सुहानी धूप खिली रहेगी. इस क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है. राज्य के अधिकांश कस्बों में 28 दिसंबर तक धूप दिखाई देगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • दो दशक के बाद 2017 में हुई क्रिसमस के समय बर्फबारी
  • राज्य के अधिकांश कस्बों में 28 दिसंबर तक धूप देगी दिखाई

उत्तराखंड के पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तरकाशी और औली में जमकर बर्फ गिरी है. वहीं कई जगह मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आया. मौसम विभाग का कहना है कि क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के अन्य स्थानों और शिमला में इस बार भी बर्फ देखने को नहीं मिलेगी.

कई पर्यटन स्थलों पर खिलेगी सुहानी धूप

राज्य में साफ आसमान रहने की भविष्यवाणी करते हुए मंगलवार को मौसम ब्यूरो ने कहा कि अधिकांश पर्यटन स्थलों पर सुहानी धूप खिली रहेगी. शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस से कहा, 'इस क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है. राज्य के अधिकांश कस्बों में 28 दिसंबर तक धूप दिखाई देगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बारिश और बर्फ के आसार समाप्त नहीं हुए हैं और 31 दिसंबर के बाद से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. शिमला, कुफरी, नारकंडा, कसौली, चैल, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला, पालमपुर और चंबा जैसे अधिकांश लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तापमान असामान्य रूप से कम है.

क्या है तापमान?

लाहौल और स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में सबसे कम तापमान है. यहां न्यूनतम तापमान शून्य से कम माइनस 12.4 डिग्री सेल्सियस है. राजधानी शिमला में रात्रि में तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस है. जबकि यहां से कुछ 250 किलोमिटर दूर कल्पा में तापमान माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस है.

मनाली में भी तापमान माइनस 2.8, धर्मशाला में 2.2 और डलहौजी में 2.7 डिग्री सेल्सियस है. हालांकि, छोटी पहाड़ियों, मुख्य रूप से ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन मुख्य रूप से उत्तरी मैदानों के उत्साहित लोग छुट्टियां मनाने के लिए क्रिसमस में बर्फ की उम्मीद लिए राज्यभर के पर्यटक रिसॉर्ट में आने लगे हैं.

दो दशकों में पहली बार 2017 में बर्फबारी

13 दिसंबर को शिमला में सत्र की पहली बर्फ गिरी थी. दो दशक के बाद पिछली बार यहां 2017 में क्रिसमस के समय बर्फ बारी हुई थी.

पूरे प्रदेश भर में एचपीटीडीसी के 57 इकोनॉमिक और हाई एंड होटल हैं. उन्होंने कहा कि शिमला, नारकंडा, चैल, कसौली, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला और पालमपुर में पर्यटकों का आगमन काफी अच्छा है.

Advertisement
Advertisement