scorecardresearch
 

शिमला में फटा बादल, 15 घरों को नुकसान, 12 मवेशी बहे

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

शिमला के सुन्नी में बादल फटने से 15 घरों में पानी भर गया है. वहीं, बादल फटने के कारण 9 बकरियां और 3 गाय बह गई हैं.

दरअसल, यहां सुन्नी के गुम्मा के पास जजेड में रविवार शाम 5:30 बजे मौसम का कहर बरपा. यहां बादल फटने से 15 घरों को भारी नुकसान हुआ है.

पुलिस के मुताबिक शिमला में बीते शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद सुन्नी में बाद फटने का मामला सामने आया है. घटना कल शाम 5:30 बजे की बताई जा रही है.

जजेड गांव के ऊपर बादल फटने से गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां 4 घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना में 9 बकरी, 3 गाय पानी के तेज बहाव में बह गए हैं.

जानकारी के मुताबिक मौसम के इस कहर के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. रात भर राहत एवं बचाव कार्य चलता रहा. पानी के बहाव में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को इलाके में भारी बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement