समूचे भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून तो बनाये जा रहे है लेकिन वहशी दरिंदों पर उनका कोई असर नहीं दिख रहा है और हवस के दरिंदों की करतूतों से हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है. ऐसा ही एक मामला सोलन में सामने आया, जहां एक छात्रा को बीती रात एक युवक ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अगवा कर एक निजी होटल में ले जाकर हवस का शिकार बनाया और सोलन के समीप सुनसान इलाके में गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए.
पीड़ित लड़की ने अपने साथ हुए बलात्कार का मामला सोलन थाने में दर्ज करवाया. पीड़ित लडकी के पिता के अनुसार जब लड़की कॉलेज से घर आ रही थी तब उसी की कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र के सहयोग से सोची- समझी साजिश के तहत अन्य तीन युवक छात्रा को कुछ सुंघा कर जबरन गाड़ी में अगवा कर शहर से बाहर एक निजी होटल में ले गए और पूरी रात बलात्कार किया.
उधर पुलिस ने छात्रा के साथ हुए बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. सोलन जिला के एसपी रमेश छाज्टा ने कहा कि छात्रा का मेडिकल करवा दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह छात्रा कुल्लू की रहने वाली है और सोलन में संस्कृत कोलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है.