हिमाचल के डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी और महिला कांस्टेबल के एक दूसरे को थप्पड़ मारने का मामला अब पुलिस कार्रवाई तक पहुंच गया है. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. कांग्रेस विधायक ने अपनी शिकायत में कहा कि मुझे धक्का दिया गया और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. मैं अपनी सरकारी ड्यूटी पर थी, तभी महिला कांस्टेबल ने मुझे पब्लिक ड्यूटी करने से रोक.''
Congress MLA Asha Kumari has lodged complaint against the woman constable, requesting an FIR in this regard; says "I was pushed, manhandled,threatened with dire consequences. I was on my official duty as such the lady constable has prevented me from discharging my public duty"
— ANI (@ANI) December 29, 2017
वहीं, महिला कांस्टेबल ने भी कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. महिला कांस्टेबल ने कहा, ''मैंने आत्मरक्षा में आशा कुमारी को पलटकर थप्पड़ जड़ा था. मैंने मामले में FIR दर्ज कराई है. मुझे यकीन है कि इस मामले में मुझको न्याय मिलेगा.''
Slapping her was my self-protection. I have lodged an FIR, I am sure I will get justice: Woman constable #Shimla pic.twitter.com/wdZIRvQ0uU
— ANI (@ANI) December 29, 2017
महिला कांस्टेबल ने कहा, ''हमको वहां भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया था. इसी बीच एक महिला आई और मैंने उसको रोका. इस पर उसने कहा कि तुम मुझको और मेरे पावर को नहीं जानती हो.'' महिला कांस्टेबल का कहना है, ''मुझे नहीं पता था कि वो कौन हैं? उन्होंने मुझे तीन थप्पड़ मारे. इसके जवाब में मैंने आत्मरक्षा के तहत जवाबी थप्पड़ जड़ा. मुझको बाद में पता चला कि वो विधायक हैं.''
We were there on duty for crowd control.A lady came & I stopped her, she said 'you don't know me, my power'. I didn't know who she was.She slapped me thrice. It was only later when I got to know she is a MLA:Constable who slapped back Cong's Asha Kumari on being assaulted #Shimla pic.twitter.com/LdVy9p5LHm
— ANI (@ANI) December 29, 2017
दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल की राजधानी शिमला के दौरे पर थे. यहां वह विधानसभा चुनाव में हार पर समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन इससे इतर डलहौजी कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने एक महिला कांस्टेबल को चांटा जड़ दिया. जवाब में महिला कांस्टेबल ने भी विधायक को चांटा मारा. आशा कुमारी राहुल गांधी की बैठक में हिस्सा लेने जा रही थीं. उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया.
#WATCH Shimla: Congress MLA Asha Kumari assaults woman constable, gets slapped back. She was being allegedly denied entry by Police in Rahul Gandhi's review meeting (amateur video) pic.twitter.com/puvMRnHKss
— ANI (@ANI) December 29, 2017
हालांकि मामले बढ़ता देख उन्होंने माफी भी मांग ली थी. आशा कुमारी ने अपनी सफाई में कहा, ''महिला कांस्टेबल ने उन्हें गाली दी थी और धक्का भी दिया था. मैं उनकी मां की उम्र की हूं, लेकिन फिर भी मैं अपनी गलती मानती हूं कि मुझे अपना आपा नहीं खोना चाहिए था. मैं माफी मांगती हूं.''
She( woman constable) abused me and pushed me, she should have shown restrain, I am her mother's age, but yes I agree I should not have lost my temper. I apologize: Asha Kumari,Congress pic.twitter.com/cawhktpL5i
— ANI (@ANI) December 29, 2017
मालूम हो कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में हार के बाद कांग्रेस मंथन में जुटी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल में हार की समीक्षा करने के लिए आज शिमला में हैं. यहां वे राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान चुने हुए विधायक, हारे हुए उम्मीदवार, जिलाध्यक्ष उनके साथ मौजूद रहेंगे. राहुल इसके अलावा 2019 की रणनीति पर भी काम करेंगे. राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद राहुल दोपहर को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.
नतीजे आने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था- हम चुनाव हार भले ही गए लेकिन रिजल्ट हमारे लिए अच्छे रहे थे. राहुल ने गुजरात चुनाव नतीजों को बीजेपी के लिए बड़ा झटका करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के गुजरात मॉडल को लोग नहीं मानते हैं. राहुल ने कहा, 'हमने जो कैंपेन किया उसका वो जवाब नहीं दे पाए. विकास की बात कर रहे हैं पर सच्चाई ये है कि उसका जवाब नहीं दे पाए. चुनाव से पहले उनके पास कहने को कुछ रहा नहीं था.'
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का करारी हार का सामना करना पड़ा है. हिमाचल में कांग्रेस की हार के साथ वीरभद्र सरकार चली गई. बीजेपी को 68 में से 44 जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं. नई सरकार ने बुधवार को शपथ ली है.