कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक और कानूनी अधिकार नहीं है. उनका यह बयान दिल्ली की एक अदालत द्वारा स्मृति के खिलाफ डिग्री संबंधी मामले की शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद आया है.
अंबिका सोनी ने आईपीएल पूर्व प्रमुख ललित मोदी से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कथित संबंधों के मामले पर उनका इस्तीफा भी मांगा है. उन्होंने कहा, "स्मृति ईरानी को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उनकी स्वयं की डिग्री विवादों में है. उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए, अन्यथा प्रधानमंत्री को उन्हें पद से हटा देना चाहिए.'
कांग्रेस ने राज्य की सत्ता में ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया था. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार को अंबिका सोनी ने किसान विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा, 'हम इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे.'
इनपुट IANS