scorecardresearch
 

कोरोना: हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू, 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज

नाइट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा. राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम फैसला लिया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल , कॉलेज, आई टी आई समेत सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मास्क ना लगाने पर एक हजार का चालान
  • सार्वजनिक स्थल पर 200 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की इजाजत नहीं

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सूबे के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. 24 नवंबर से यह आदेश लागू होंगे. जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा उनमें शिमला , कुल्लू, कांगड़ा, मंडी शामिल हैं. इन जिलों में 15 दिसम्बर तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

Advertisement

नाइट कर्फ्यू का समय  रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा. राज्य सरकार ने  मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम फैसला लिया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई समेत सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे. हालांकि हाई स्कूल और कॉलेज के ऑफिस खुलेंगे अध्यापक घर से ही काम करेंगे. सूबे में ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी.

वहीं सरकार ने फैसला लिया है कि  कक्षा 5वीं , 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा मार्च में होंगी. कम किए गए 30 फीसदी सेलेब्स के साथ ही परीक्षाएं कराई जाएंगी. कोरोना काल के चलते अब सरकारी कार्यालयों में अब 50 फीसदी स्टाफ ही बुलाया जाएगा. यह फैसला 31 दिसम्बर 2020 तक के लिए लिया गया है. इसके अलावा खुली जगह पर लोगों के एकत्रित होने को लेकर भी नए आदेश जारी किए गए हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

Advertisement

किसी कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोगों के एकत्रित नहीं होने के आदेश जारी किए गए हैं. सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना लगाने वालों को लेकर सरकार सख्त हो गई है. अब  अब मास्क ना पहनने पर एक हजार का चालान किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement