कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सूबे के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. 24 नवंबर से यह आदेश लागू होंगे. जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा उनमें शिमला , कुल्लू, कांगड़ा, मंडी शामिल हैं. इन जिलों में 15 दिसम्बर तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
नाइट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा. राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम फैसला लिया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई समेत सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे. हालांकि हाई स्कूल और कॉलेज के ऑफिस खुलेंगे अध्यापक घर से ही काम करेंगे. सूबे में ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी.
वहीं सरकार ने फैसला लिया है कि कक्षा 5वीं , 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा मार्च में होंगी. कम किए गए 30 फीसदी सेलेब्स के साथ ही परीक्षाएं कराई जाएंगी. कोरोना काल के चलते अब सरकारी कार्यालयों में अब 50 फीसदी स्टाफ ही बुलाया जाएगा. यह फैसला 31 दिसम्बर 2020 तक के लिए लिया गया है. इसके अलावा खुली जगह पर लोगों के एकत्रित होने को लेकर भी नए आदेश जारी किए गए हैं.
किसी कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोगों के एकत्रित नहीं होने के आदेश जारी किए गए हैं. सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना लगाने वालों को लेकर सरकार सख्त हो गई है. अब अब मास्क ना पहनने पर एक हजार का चालान किया जाएगा.