scorecardresearch
 

आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली HC ने वीरभद्र सिंह से मांगा जवाब

सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका देकर कहा था कि हिमाचल हाई कोर्ट के एक आदेश की वजह से वह वीरभद्र सिंह से पूछताछ नहीं कर पा रही है और न ही उन्हें गिरफ्तार करके चार्जशीट दाखिल कर पा रही है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जवाब तलब किया है.

सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका देकर कहा था कि हिमाचल हाई कोर्ट के एक आदेश की वजह से वह वीरभद्र सिंह से पूछताछ नहीं कर पा रही है और न ही उन्हें गिरफ्तार करके चार्जशीट दाखिल कर पा रही है.

अगली सुनवाई 4 अप्रैल को
जस्टिस प्रतिभा रानी की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए न सिर्फ सीएम वीरभद्र से जवाब मांगा बल्कि अगली सुनवाई के लिए 4 अप्रैल की तारीख भी तय की है.

अक्टूबर 2015 में जारी हुआ था अंतरिम आदेश
सीबीआई की ओर से पेश हुए एडिशन सॉलीसीटर जनरल (ASG) पीएस पटवालिया ने कोर्ट को बताया कि जांच एजेंसी हिमाचल हाईकोर्ट की ओर से 1 अक्टूबर 2015 को जारी किए गए अंतरिम आदेश से राहत चाहती है. उन्होंने कहा, 'यह एप्लिकेशन अंतरिम आदेश पर रोक लगाने के लिए है. इसके लिए एक नोटिस इश्यू किया जा सकता है.'

Advertisement

पिछली सुनवाई में भी सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि अंतरिम आदेश की वजह से केस को आगे बढ़ाने में मुश्किल हो रही है.

Advertisement
Advertisement