scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई तीव्रता

जानकारी के मुताबिक, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं. इसके बाद किन्नौर, शिमला और मंडी संवेदनशील जोन में हैं. 

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आया भूकंप (सांकेतिक फोटो)
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आया भूकंप (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोपहर 1.09 बजे के आसपास भूकंप आया
  • प्रदेश में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं
  • किन्नौर, शिमला और मंडी भी संवेदनशील जोन में

हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर 1.09 बजे के आसपास भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है. किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. 

Advertisement

बीते दिसंबर महीने में भी हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र मंडी था. जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं. इसके बाद किन्नौर, शिमला और मंडी संवेदनशील जोन में हैं. 

दिल्ली-NCR में आया था 4.2 तीव्रता का भूकंप

बीते साल 17 दिसंबर को दिल्ली और NCR के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी और इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में था. 

देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहले ही आशंका जता चुके हैं कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है. भूकंप की निगरानी करने वाली देश की सर्वोच्च संस्था द नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (The National Center of Seismology) ने बताया कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement


Advertisement
Advertisement