scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में सुबह से भूकंप के लगातार चार झटके, दहशत में लोग

हिमाचल प्रदेश में पहले भूकंप के तकरीबन 21 मिनट बाद भूकंप का दूसरा और फिर कुछ अंतराल पर तीसरा और चौथा झटका भी आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 आंकी गई.

Advertisement
X
हिमाचल में लगातार चार बार भूकंप के हल्के झटके
हिमाचल में लगातार चार बार भूकंप के हल्के झटके

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में सुबह-सुबह एक के बाद एक चार भूकंपों ने लोगों में दहशत फैला दी है. सुबह 6 बजकर 44 मिनट 32 सेकेंड पर भूकंप का पहला झटका लोगों ने महसूस किया. भारतीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 आंकी गई.

पहले आए भूकंप के तीन केंद्रों का केंद्र कुल्लू जिले में बताया गया. चौथे झटका शिमला में महसूस किया गया. भूकंप के अभिकेंद्र की गहराई 10 किलोमीटर आंकी गई. कुल्लू जिले में आए भूकंप को कुल्लू, मनाली, रामपुर, शिमला तक महसूस किया गया.

उसी केंद्र पर आया लगातार भूकंप
हिमाचल प्रदेश में पहले भूकंप के तकरीबन 21 मिनट बाद भूकंप का दूसरा झटका भी आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 आंकी गई. इसके बाद तीसरा झटका शनिवार सुबह ही 9 बजकर 8 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 रही. चौथा झटका दोपहर 12: 37 बजे दोपहर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 रही. खास बात ये है कि भूकंप का केंद्र भी पहले वाली जगह ही रहा. भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक चारों ही झटके हल्के भूकंप की श्रेणी में आते हैं.

Advertisement

शहरों से भूकंप केंद्र की दूरी
भूकंप के केंद्र का लोकेशन सराहन के पश्चिम 9 किलोमीटर की दूरी पर रहा है. हिमाचल की राजधानी शिमला से भूकंप केंद्र की दूरी 69 किलोमीटर, कुल्लू से भूकंप केंद्र की दूरी 75 किलोमीटर और मंडी से भूकंप केंद्र की दूरी 77 किलोमीटर आंकी गई है. नई दिल्ली से भूकंप केंद्र की दूरी 323 किलोमीटर है.

Advertisement
Advertisement