हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र मंडी के सुंदर नगर के जय देवी में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है. भूकंप का केंद्र धरती से 7 किलोमीटर नीचे था. फिलहाल किसी भी तरह के कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
बीते एक हफ्ते में यह उत्तर भारत में भूकंप का दूसरा झटका है जिसने लोगों को भयभीत कर दिया. पिछले सोमवार को दिल्ली में सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, इसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किमी की गहराई में था.
दिल्ली में सुबह साढ़े 5 बजे आया भूकंप
दिल्ली में कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ. भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया, जिससे लोगों की नींद उड़ गई. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था.
झील के पास था भूकंप का केंद्र
अधिकारी ने बताया कि जहां भूकंप का केंद्र था, उसके पास एक झील है. यह क्षेत्र हर दो से तीन साल में एक बार छोटे और कम तीव्रता वाले भूकंप का अनुभव करता रहा है. उन्होंने कहा, 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के साथ पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए थे.