scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में ट्रिपल तलाक का पहला केस, पत्नी को घर से निकाला, की दूसरी शादी

महिला का आरोप है कि वो दिल्ली से 12 जनवरी को वापस अपने घर शिमला के भराड़ी पहुंची, तो उसके पति अयूब खान ने दरवाजे पर ही तीन तलाक कह कर तलाक नामा पकड़ा दिया.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश में राज्य का पहला ट्रिपल तलाक केस सामने आया है
हिमाचल प्रदेश में राज्य का पहला ट्रिपल तलाक केस सामने आया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिमाचल प्रदेश में ट्रिपल तलाक का पहला मामला
  • पति ने अग्रिम जमानत ले ली है

भले ही केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 बनाकर तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है और कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का प्रावधान किया है. बावजूद इसके कुछ लोगों में इस कानून का खौफ अभी भी नहीं है. तीन तलाक के मामले अब भी सामने आ रहे हैं. राजधानी शिमला में भी तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक 49 वर्षीय महिला को तीन तलाक देकर पति ने घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पति ने दूसरी शादी भी कर ली है. हिमाचल में तीन तलाक का ये पहला मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पीड़ित महिला शगुफ्ता ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि उसने अपने पति पर तीन तलाक को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि वो दिल्ली से 12 जनवरी को वापस अपने घर शिमला के भराड़ी पहुंची तो उसके पति अयूब खान ने दरवाजे पर ही तीन तलाक कह कर तलाक नामा पकड़ा दिया.

अब उसके पास रहने के लिए छत नहीं है और वह मस्जिद में रह रही है. महिला के मुताबिक, उसका पति हाई कोर्ट में वकील है और काफी समय से प्रताड़ित भी कर रहा था. कुछ दिन पहले वह दिल्ली में अपनी बहन के पास आई थी, लेकिन जब वह वापस आई तो उसे उसके पति ने घर में ही नहीं घुसने दिया. पीड़ित महिला शगुफ्ता ने अपने पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है. महिला सिर छुपाने के लिए छत की मांग भी कर रही है.

Advertisement

शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि ''फिलहाल पुलिस ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.'' प्रवीर ठाकुर ने आगे बताया कि ''शिमला में क्या हिमाचल प्रदेश में ट्रिपल तलाक का पहला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर ली गई है. इसके बाद आरोपी ने कोर्ट से अंतरिम जमानत भी ले ली है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.''

Live TV

Advertisement
Advertisement