हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दो महिलाएं सेल्फी लेते वक्त ब्यास नदी में गिर गई और दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर एक शव को बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि मनाली से एक पुलिस दल मौके से दूसरी महिला का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान कर रही है. जल्द ही उस शव को भी बरामद कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, मनाली के ब्यास नदी के पास उत्तर प्रदेश की दो महिलाएं सेल्फी ले रही थी. इस दौरान पैर फिसलने से दोनों ब्यास नदी में डूब गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आंचल (17) और मीनू (24) अपने परिवार के साथ मनाली आई थी. मनाली से लगभग 2 किलोमीटर दूर वशिष्ठ मोड़ के पास एक चट्टान पर सेल्फी क्लिक करते समय गलती से नदी में फिसल गईं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पेंगांगा नदी के किनारे परिवार कर रहा था मटन पार्टी... आंखों के सामने डूबीं तीन लड़कियां
'आंचल का शव घटनास्थल से कुछ दूर बरामद'
पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली आंचल का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मनाली के डीएसपी डी शर्मा ने बताया कि मनाली से एक पुलिस दल मौके पर है और दूसरी महिला का पता लगाने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है.
इसी तरह की एक घटना 26 मई को हुई थी. मध्य प्रदेश और तेलंगाना के दो पर्यटक सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान महिला के फिसलने से नदी में डूब गए. मनाली से लगभग 4 किमी दूर नेहरू कुंड के पास उसे बचाने के दौरान एक लड़का गिर गया. एक सरकारी कर्मचारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को निकटवर्ती नदियों में जाने से रोकने के लिए लगाए गए विभिन्न साइन बोर्ड के बावजूद पर्यटक नदी के किनारों पर फोटो खींचकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.