scorecardresearch
 

1 लाख लोग...1000 करोड़ का फ्रॉड, हिमाचल प्रदेश में चल रही बड़ी धोखाधड़ी

ठगी करने वालों में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. करीब एक दर्जन ऐसे पुलिस कर्मी भी हैं जो समय से पहले रिटायरमेंट लेकर इस ठगी को अंजाम दे चुके हैं और करोड़ों रुपए के मालिक हैं. साथ ही ठगी का शिकार हुए पुलिसकर्मियों की तादात भी 1 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरंसी ठगी का बड़ा स्कैम सामने आया है. शातिरों ने पैसे दोगुने करने का लालच देकर 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने इस इन्वेस्टमेंट के लिए लोन तक भी लिया हुआ है. 

Advertisement

पैसे न मिलने पर बड़ी तादात में लोग पुलिस को शिकायत करने लगे हैं. इसके बाद राज्य सरकार ने डीआईजी अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में रोजाना कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं.

आम जनता से लेकर राजनेता भी ठगी का बने शिकार

पुलिस के मुताबिक, ठगी करने वाले शातिरों ने 1 लाख से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया है. क्रिप्टो कॉइन और अलग-अलग वेब साइट के जरिए इस स्कैम को अंजाम दिया गया.  इस महास्कैम का शिकार आम लोग, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और कई राजनेता भी हुए हैं.

पुलिसकर्मियों ने दिया ठगी को अंजाम

हैरानी की बात ये है कि ठगी करने वालों में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. करीब एक दर्जन ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं जो समय से पहले रिटायरमेंट लेकर इस ठगी को अंजाम दे चुके हैं और करोड़ों रुपए के मालिक हैं.साथ ही ठगी का शिकार हुए पुलिसकर्मियों की तादात भी 1 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की सूची सरकार ने तलब कर ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें... Himachal Pradesh: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर हमीरपुर में हो रही लोगों से ठगी
 

पूरे प्रदेश से सामने आ रहे मामले

जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि इस ठगी का शिकार हुए लोग एक या दो जिलों से नहीं बल्कि पूरे राज्य भर से हुए हैं. वहीं, सबसे ज्यादा ठगी मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों से अब तक सामने आई है. पुलिस ने राज्य के सभी शिकायतकर्ताओं के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. 

6 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, मास्टर माइंड भागा विदेश

पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही एसआईटी को क्रिप्टोकरंसी ठगी के मास्टर माइंड की तलाश में है जो कि देश छोड़ कर विदेश भाग चुका है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement