हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां बीच सड़क सरेआम एक नेपाली लड़की से होटल मालिक द्वारा मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों ने लड़की को बचाने की कोशिश भी की पर होटल मालिक और उसके गुर्गों ने उसने भी मारपीट कर डाली. पीड़िता की तरफ से होटल हिमालियन विलेज के मालिक और उसके बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. पीड़िता का आरोप है कि इलाके में होटल के मालिक का बड़ा प्रभाव है, जिसके चलते पुलिस भी उसका पक्ष लेती नजर आई. पीड़िता ने बताया कि वह कसोल में अपनी सहेली के साथ रह रही है और दो हफ्ते से उसकी दोस्त लापता है. उसे आखिरी बार होटल के एक स्टाफ के साथ देखा गया था.
कुल्लू में विदेशी लड़की के साथ मारपीट की गई
पीड़िता ने बताया कि जब वह अपनी दोस्त के बारे में जानकारी लेने होटल पहुंची. तो गेट पर ही उसे रोक लिया गया और होटल का एक स्टाफ उसके साथ मारपीट करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया और अपनी लापता दोस्त के बारे में जानकारी मांगी तो होटल के मालिक और उसके बेटे ने भी बीच सड़क मारपीट शुरू कर दी.
पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा
इस घटना की शिकायत पीड़ित लड़की की तरफ से कुल्लू के थाने में की गई है. इसके अलावा मीडियाकर्मियों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में होटल मालिक के खिलाफ थाने लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. कुल्लू प्रेस क्लब और नार्थ इंडिया पत्रकार संघ के सदस्यों ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है. इस घटना को लेकर सोमवार सभी पत्रकार एसपी कुल्लू से मिले और ज्ञापन भी सौंपा.
पुलिस ने आरोपी होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया
इस मामले पर एसपी साक्षी कार्तिकेयन का कहना है कि शनिवार को एक विदेशी लड़की के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना को देखते हुए IPC धरा 341, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की घटना पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.