रिज मैदान न सिर्फ शिमला शहर की ऐतिहासिक विरासत का गवाह है बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी इसका काफी महत्व है. लेकिन अब इस मैदान को लेकर हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं. खबर है कि ऐतिहासिक रिज मैदान की जमीन लगातार धंस रही है. इससे यहां बने पानी के टैंक को भी खतरा हो गया है. यह जगह पदमदेव कॉम्प्लेक्स के पास है और यहां पर करीब 15 दुकानें बनी हुई है हैं. इस इलाके में काफी दरारें देखी जा सकती हैं.
महापौर ने इलाके को असुरक्षित घोषित करने को कहा
इलाके के महापौर सुरेंद्र चौहान ने एपी महबूब शेख, पार्षद आलोक पठानिया के साथ इस इलाके का निरीक्षण किया और इस क्षेत्र को असुरक्षित घोषित कर यहां मौजूद दुकानों को जल्द से जल्द खाली करने के निर्देश दिए हैं. महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि रिज मैदान के साथ लगते क्षेत्र में दरारें पड़ने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हम इसका निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि दरारें काफी ज्यादा आई हुई हैं. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा.साथ ही इस क्षेत्र को अनसेफ घोषित कर यहां सभी दुकानों को खाली करने को कहा गया है जिसके बाद यहां सर्वे होगा.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: भीषण गर्मी में करें शिमला की वादियों की सैर, जानिए किराया और टूर पैकेज की डिटेल्स
बता दें कि रिज के साथ लगता निचला क्षेत्र भी सिंकिंग जोन में आता है. इससे पहले, रिज के गेएटी थिएटर के सामने वाले हिस्से और तिब्बती मार्केट में भी भूस्खलन हो चुका है. इसी तरह लक्कड़ बाजार की ओर भी जगह-जगह सड़कों पर दरारें पड़ रही हैं. बताया जा रहा है कि यहां टैंक निर्माण के दौरान निकला मलबा फेंका गया था और उसके ऊपर ही यहां कच्ची दुकानें बना दी गई थी. यह जमीन अब लगातार धंस रही है. मामले से संबंधित अधिकारियों ने कहा कि वह इस इलाके पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरी कदम उठाए जाएंगे.