scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में उद्योग मंत्री के सुरक्षा गार्ड ने युवक को गोली मारी

शांत और सुरक्षित माने जाने वाले हिमाचाल में बीती रात प्रदेश के उद्योग मंत्री के सुरक्षा गार्ड ने सरकारी होटल में एक युवक पर अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली चला कर सनसनी पैदा कर दी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

Advertisement
शांत और सुरक्षित माने जाने वाले हिमाचाल में बीती रात प्रदेश के उद्योग मंत्री के सुरक्षा गार्ड ने सरकारी होटल में एक युवक पर अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली चला कर सनसनी पैदा कर दी है.

युवक होटल में अपना जन्मदिन मनाने आया था. वह शिमला के मशहूर लोआर बाजार के एक व्यापारी का 19 वर्षीय युवक है. इस घटना में युवक के पैर की हड्डी में गोली पार हुई है. घायल को शिमला के इंदिरा गाँधी हस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके पैर की सर्जरी हो गयी है.

घटना के वक्त उद्योग मंत्री होटल में मीटिंग में व्यस्त थे. होटल की पार्किंग में कार को हटाने को लेकर पी.एस.ओ के साथ युवक का झगड़ा हुआ था. युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक की पहले पिटाई की उसके बाद गोली मारी. पुलिस ने कथित आरोपी पी.एस.ओ को गिरफ्तार करने का मामला दर्ज कर किया है.

Advertisement

आई.पी.सी की धारा 307,353 और 34 के तहत अटेम्प्ट्स टू मर्डर का मामला दर्ज किया गया और मामले में क्रोस एफ. आई. आर. भी दर्ज़ करवाई गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, लेकिन दूसरी तरफ पीड़ित युवक के परिजनों की शिकायत है की शिमला जैसे शहर में इस तरह की घटना का होना चिंता की बात है और इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

परिवार ने इस घटना की जाँच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है. यही नहीं शिमला व्यापार मंडल ने इस घटना पर अपना रोष जाहिर किया है और बाजार बंद किये जाने की भी बात कही है.

जबकि दूसरी तरफ पुलिस ने कथित आरोपी पी.एस.ओ और ड्राईवर को हिरासत में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भजन नेगी ने मामले की जानकारी देते हुए कथित आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में लेकर कार्यवाही किये जाने की जानकारी देता हुए घटना के कारणों की गहन जांच करने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement