हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक सुरंग धंसने से करीब 30 मजदूर अंदर फंस गए हैं. सुरंग में निर्माण कार्य चल रहा था. मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है.
घटना जिले के घुमारवीं क्षेत्र के पनौल की है. यहां सुरंग के भीतर फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा था, तभी शनिवार रात करीब 10:30 बजे हादसा हुआ. फंसे हुए मजदूरों में मंडी के हिरदा राम, मणि राम और सिरमौर निवासी सतीश शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मलबा अधिक होने के कारण मलबा निकालने में परेशानी आ रही है. घटनास्थल पर प्रशासन, पुलिस और कंपनी के लोग पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य जारी है.