scorecardresearch
 

हिमाचल में पलटी स्कूल बस, 25 बच्चों सहित 31 घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित सुंदरनगर के डेहर कसबे में एक निजी स्कूल बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 25 बच्चों सहित 31 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
घायल बच्चों में दो ही हालत गंभीर है
घायल बच्चों में दो ही हालत गंभीर है

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित सुंदरनगर के डेहर कसबे में एक निजी स्कूल बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 25 बच्चों सहित 31 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे के शिकार बच्चें पास के ही मंड्यावर गांव और उसके आस-पास के रहने वाले हैं. इन बच्चों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.वहीं स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गया और हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए.

अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया कि मंडी जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित डेहर से गुजरते वक्त सुबह करीब 8.20 बजे सड़क से फिसल कर 25 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी.

सुंदरनगर के एसडीएम राजीव कुमार ने साथ ही बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर थी, जिन्हें उपचार के लिए मंडी के अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisement
Advertisement