हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित सुंदरनगर के डेहर कसबे में एक निजी स्कूल बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 25 बच्चों सहित 31 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे के शिकार बच्चें पास के ही मंड्यावर गांव और उसके आस-पास के रहने वाले हैं. इन बच्चों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.वहीं स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गया और हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए.
Mandi (HP): School bus overturns at Dehar village in Sundernagar area, over 25 children injured, rushed to hospital. No deaths reported pic.twitter.com/HgGkNmfZfX
— ANI (@ANI_news) February 17, 2017
अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया कि मंडी जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित डेहर से गुजरते वक्त सुबह करीब 8.20 बजे सड़क से फिसल कर 25 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी.
सुंदरनगर के एसडीएम राजीव कुमार ने साथ ही बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर थी, जिन्हें उपचार के लिए मंडी के अस्पताल रेफर किया गया है.