scorecardresearch
 

बर्फबारी में मरीज को फंसा देख CM ने दे दिया अपना हेलीकॉप्टर, खुद सड़क मार्ग से किया सफर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बर्फबारी में फंसे एक मरीज के लिए अपना हेलीकॉप्टर दिया. दरअसल, हिमाचल के सीएम आज चंबा जिले में जा रहे थे, उसी दौरान उन्होंने देखा कि बर्फबारी की वजह से रास्ता बंद है और एक एंबुलेंस मरीज को लेकर बर्फबारी में फंसी हुई है. इसी के बाद उन्होंने मरीज को ले जाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर दे दिया.

Advertisement
X
मरीज के लिए CM ने दे दिया अपना हेलीकॉप्टर.
मरीज के लिए CM ने दे दिया अपना हेलीकॉप्टर.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज चंबा जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें चंबा से शिमला के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करनी थी, लेकिन बर्फबारी के बीच रास्ता बंद देख उन्होंने एंबुलेंस में जा रहे एक गंभीर रोगी के लिए अपना हेलीकॉप्टर दे दिया. इसके बाद रोहित नाम के मरीज को तुरंत कांगड़ा के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने खुद शिमला तक सड़क मार्ग से सफर तय किया.

Advertisement

इस मामले को लेकर मरीज के भाई प्रीतम लाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे भाई की तबीयत खराब होने के दौरान उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर दे दिया. इसके बाद समय से भाई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे भाई की जान बच सकी.

यहां देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहुंचने पर पूरे मेडिकल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए इलाज शुरू किया. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से मरीज को समय से इलाज के लिए हमारे पास लाया गया है.

उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. मरीज के इलाज का पूरा खर्च प्रबंधन उठाएगा. वहीं डॉक्टर सुदेश ने बताया मरीज की सांस नली में इंजरी है. उसमें कट लगा हुआ है. उसका इलाज कर रहे हैं.

Advertisement

ग्रीन हिमाचल बनाने को लेकर काम कर रहे हैं सीएम सुक्खू

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इन दिनों हिमाचल प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने पर जोर दे रहे हैं. इसको लेकर वह कह चुके हैं कि साल 2025 तक हिमाचल देश का पहला ग्रीन राज्य होगा. मुख्यमंत्री ने बीते दिनों परिवहन विभाग के इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया था.

उन्होंने कहा था कि प्रदेश का परिवहन विभाग देश का पहला ग्रीन विभाग बन गया है. दो साल में प्रदेश की 60 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिकल हो जाएंगी. इसको लेकर वह राज्य का दौरा भी कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण को साफ व स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कह चुके हैं कि देश में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में भी गर्मी बढ़ रही है. इसी को लेकर सजग होने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement