scorecardresearch
 

जयराम सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, 3% अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा

राज्य सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त महंगाई भत्ते का भुगतान जनवरी के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा. पेंशनभोगियों को भी यह महंगाई राहत दी जाएगी.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए गुरुवार को तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा की. यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2017 से देय होगा.

राज्य सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त महंगाई भत्ते का भुगतान जनवरी के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा. पेंशनभोगियों को भी यह महंगाई राहत दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि इससे राज्य पर 180 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त बोझ आएगा. उन्होंने इस मौके पर कर्मचारियों से समर्पण भावना के साथ काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के नए अवसर सृजित करने की कोशिश करेगी हालांकि यह भी कहा कि इसकी संभावनाएं काफी कम हैं.

निर्धारित समय से अतिरिक्त काम करने की अपील

उन्होंने कर्मचारियों से निर्धारित समय से अतिरिक्त काम करने की अपील करते हुए लोगों की सेवा करने को कहा. ठाकुर ने कहा राज्य सरकार कर्मचारियों के फायदे के लिए हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि वह कर्मचारियों से उनके सुझाव और सलाह के लिए हर समय उपलब्ध होंगे.

Advertisement
Advertisement