हिमाचल में अपने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंचे. उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि वह कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलने वाले हैं. हिमाचल के सभी पार्टी विधायक भी दिल्ली में हैं और कथित तौर पर पहाड़ी राज्य में मंत्रिमंडल में शामिल होने की पैरवी कर रहे हैं.
हिमाचल कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह भी दिल्ली में हैं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी. हिमाचल के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी आए सुक्खू का पार्टी नेताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं, जिनसे वह अगले दो दिनों में मिलेंगे.
कैबिनेट विस्तार पर उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श चल रहा है और इसका गठन जल्द होगा. सुक्खू ने सोमवार को कहा था कि मंत्रिमंडल का विस्तार कांग्रेस आलाकमान से बातचीत के बाद किया जाएगा और इसमें पेशेवर, युवा और सभी वर्गों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने बाद में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की और कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.
शुक्ला ने सुक्खू को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की. वहीं मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रदेश की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. दिल्ली में सुक्खू का स्वागत करने वालों में कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह, केवल सिंह पठानिया, राम कुमार चौधरी और किशोरी लाल, रेजिडेंट कमिश्नर मीरा मोहंती और हिमाचल भवन और हिमाचल सदन के कर्मचारी शामिल थे.
बता दें कि सुक्खू कांग्रेस के अन्य विधायकों के साथ शुक्रवार को राजस्थान में पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. जिसके चलते राज्य के नए मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी होने की संभावना जताई जा रही है. गांधी इस समय राजस्थान में हैं और नए मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और सभी विधायक शुक्रवार को उनके साथ यात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान रवाना होंगे. यात्रा इसी दिन अपने 100 दिन पूरे करेगी.