scorecardresearch
 

संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण क्यों होने दिया? हिमाचल सीएम सुखविंदर सुक्खू ने दिया ये जवाब

आजतक के खास शो 'सीएम साहब' में हिमाचल के सीएम सुक्खू से जब पूछा गया कि संजौली मस्जिद का अवैध निर्माण क्या बुलडोजर के जरिए गिराया जाएगा या उसी समुदाय के लोग हटाएंगे. इस पर सीएम ने कहा कि अगर वे कॉर्पोरेशन के लिए कहेंगे तो हम कॉपरेट करेंगे, लेकिन बुलडोजर नहीं चलेगा.

Advertisement
X
आजतक के शो 'सीएम साहब' में सवालों के जवाब देते सीएम सुक्खू
आजतक के शो 'सीएम साहब' में सवालों के जवाब देते सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर कहा कि इतनी भीड़ कभी नहीं होती, लेकिन उस दिन 3 से 4 हजार लोग थे. जो बीजेपी द्वारा प्रयोजित थे. सीएम सुक्खू ने कहा कि जो अवैध निर्माण हुआ वो मेरे कार्यकाल में नहीं हुआ, उस समय तत्कालीन सीएम जयराम ठाकुर थे, ये रातो-रात या एक साल में नहीं हुआ. जयराम ठाकुर सरकार में जो शहरी विकास मंत्री थे, उन्होंने इसके लिए पैसा भी दिया था. इस प्रदेश के जो मुस्लिम समुदाय के लोग है, वो विवाद के बाद आए और उन्होंने कहा कि हम इसे गिराएंगे. इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि उसी समुदाय के लोगों ने स्वीकार किया कि हम अवैध निर्माण गिरा देंगे. 

Advertisement

आजतक के खास शो 'सीएम साहब' में हिमाचल के सीएम सुक्खू से जब पूछा गया कि संजौली मस्जिद का अवैध निर्माण क्या बुलडोजर के जरिए गिराया जाएगा या उसी समुदाय के लोग हटाएंगे. इस पर सीएम ने कहा कि अगर वे कॉर्पोरेशन के लिए कहेंगे तो हम कॉपरेट करेंगे, लेकिन बुलडोजर नहीं चलेगा. क्योंकि हमारे यहां बुलडोजर नहीं चलता. यहां बुलडोजर वाले नहीं हैं.

हरियाणा चुनाव नतीजों को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीतिक बात करना लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हो सकता. जहां तक हरियाणा चुनाव की बात है तो मैं पंचकूला गया था, मैं कहना चाहूंगा कि जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस ने अच्छा किया और क्योंकि हमारा अलायंस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ था. वहां एनसी जीतकर आई है

सीएम सुक्खू ने कहा कि हरियाणा के रिजल्ट में जिस तरह बदलाव हुआ, उसे लेकर हमारी पार्टी के पदाधिकारी चुनाव आयोग के पास गए हैं, भूपेंद्र हुड्डा को फील्ड की नॉलेज है, कहां क्या हो सकता है, उसी आधार पर उन्होंने चुनाव में काम किया. लेकिन अब इसका आकलन करना बहुत जरूरी है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement