हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक ढाबा मालिक की हत्या कर दी गई. 24 वर्षीय ढाबा मालिक अपने कर्मचारी के साथ सड़क किनारे सो रहा था तभी देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना में ढाबा कर्मचारी भी घायल हो गया.
कांगड़ा जिले की बड़ोह तहसील के ठंडा पानी गांव में शनिवार रात ढाबा मालिक बाहर सो रहा था. उसी समय धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना में साथ में सो रहा ढाबा कर्मचारी भी घायल हो गया. वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ भी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, ढाबा मालिक अभिषेक ठाकुर और उनके ढाबा कर्मचारी 43 वर्षीय विजय कुमार ढाबे के बाहर सो रहे थे तभी रात में करीब दो बजे किसी व्यक्ति ने तेज धार वाले हथियार का इस्तेमाल किया और ढाबा मालिक का गला काट दिया. उसे मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने शव बरामद कर लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंप दिया गया. घायल विजय कुमार को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. विजय कुमार ही घायल अवस्था में पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हें हत्या की जानकारी दी. पुलिस का दावा है कि मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.