scorecardresearch
 

हिमाचल: कुल्लू में भीषण आग में जल गया पूरा गांव

हिमाचल के जिला कुल्‍लू के गांव शांगड़ में मंगलवार देर रात भयंकर आग लगने से संगचुल महादेव मंदिर समेत पूरा गांव जलकर राख हो गया है.

Advertisement
X
गांव में लगी आग की तस्वीर
गांव में लगी आग की तस्वीर

हिमाचल के जिला कुल्‍लू के गांव शांगड़ में मंगलवार देर रात भयंकर आग लगने से संगचुल महादेव मंदिर समेत पूरा गांव जलकर राख हो गया है.

Advertisement

आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कई घर जलकर राख हो गए. यहां अब महज 3 घर बचाए जा सके ‌हैं. हालांकि, इन्हें भी नुकसान पहुंचा है. आग के कारण ऐतिहासिक संगचुल महादेव का मंदिर भी जलकर राख हो गया. आग मंदिर के ऊपरी भाग में लगी हुई थी, जिसने देखते ही देखते साथ लगते अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

स्थानीय लोगों की मानें तो यह गांव पांडवों का बसाया हुआ था. ऐसा माना जाता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडव काफी समय तक इस क्षेत्र में रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाने के साथ-साथ शांघड़ गांव बसाया था.

इस गांव में ब्राह्मण जाति के ही लोग रहते हैं. पांडवों ने ही संगचुल देवता का निर्माण किया था. इसके साथ ही यहां काफी समय तक तपस्या भी की थी. पांडवों के जाने के बाद लोगों ने मंदिर का जीर्णोंधार भी करवाया था.

Advertisement
Advertisement