scorecardresearch
 

हिमाचल: सुक्खू कैबिनेट का विस्तार, विक्रमादित्य-अनिरुद्ध समेत ये बने मंत्री, देखें लिस्ट

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने दिसंबर में 68 में 40 सीटों पर कब्जा कर अपनी सरकारी बना ली थी. इसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी बनाया गया है. अब करीब एक महीने बाद आज सरकार का पहला मंत्रिमंडल का गठन हो गया. सात मंत्रियों ने पद की शपथ ले ली है.

Advertisement
X
सुक्खू सरकार में सात नए मंत्रियों ने ली शपथ (फोटो: ANI)
सुक्खू सरकार में सात नए मंत्रियों ने ली शपथ (फोटो: ANI)

हिमाचल प्रदेश में आज सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट का गठन हो गया. शिमला में राजभवन में रविवार सुबह सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. सबसे पहले पूर्व मंत्री और पूर्व लोकसभा सदस्य और सोलन से सबसे पुराने विधायक धनी राम शांडिल इसके बाद सिरमौर के शिलाई से छह बार के विधायक हर्षवर्धन चौहान, किन्नौर के पूर्व डिप्टी स्पीकर जगत सिंह नेगी, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह बेटे शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह, कांगड़ा के जवाली से चंदर कुमार, कुसुमपट्टी से विधायक अनिरुद्ध सिंह और जुब्बल-कोटखाई से चार बार के विधायक रोहित ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उनके साथ डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मुकेश अग्निहोत्री को दी गई. अब कांग्रेस की सरकार लगभग एक महीने बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने ली शपथ (फोटो: ANI)

कांग्रेस को 40, बीजेपी को मिलीं 25 सीटें

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीटों की जरूरत होती है. कांग्रेस ने यहां 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. यानी कांग्रेस की सरकार बनना तय है. इस चुनाव में बीजेपी के खाते में 25 तो अन्य के हिस्से में तीन सीटें आई हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई. इस चुनाव में 412 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर थी. हर 5 साल में सरकार बदलने वाले इस राज्य में इस बार भी ट्रेंड रिपीट हुआ है.

Advertisement

हिमाचल कैबिनेट

कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटों में से ऊना, सोलन और हमीरपुर में चार-चार, सिरमौर में तीन, चंबा और कुल्लू में दो-दो और मंडी, बिलासपुर, किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों में एक-एक सीट समेत 40 सीटों पर जीत हासिल की है.

हिमाचल कैबिनेट विस्तार

सुक्खू के लिए संतुलन बनाना बड़ी चुनौती

कांग्रेस सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर घमासान की स्थिति है. दरअसल प्रतिनिधित्व को लेकर विभिन्न क्षेत्रों, जातियों और गुटों को साधना सबसे मुश्किल माना जा रहा है. सीएम सुक्खू को पुराने और नए चेहरों को शामिल करते हुए संतुलन बनाना होगा. सूत्रों के मुतबिक 12 में से अब तक तीन जिलों को प्रतिनिधित्व मिल गया है. हमीरपुर से सुक्खू, ऊना से अग्निहोत्री और चंबा के भटियात से पांच बार विधायक कुलदीप पठानिया विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा, लाहौल और स्पीति और किन्नौर के जनजातीय क्षेत्रों को एक मंत्री मिलने की उम्मीद है.

हिमाचल कैबिनेट विस्तार

 

Advertisement
Advertisement